पत्नी ने कराई पति की हत्या और थाने में दर्ज करा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, कंकाल से हुआ खुलासा

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में हत्या से जुड़े एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना नारखी क्षेत्र में पुलिस ने एक कॉलेज प्रवक्ता के शव का कंकाल बरामद किया। बताया जा रहा है कि बरेली में कॉलेज प्रवक्ता की हत्या हुई थी जिसके बाद उनका शव यहां लाकर खेत में दफन कर दिया। लेकिन आरोप युवक की पत्नी और ससुराल वालों पर है, जिन्होंने सुपारी शूटर से हत्या कराई थी।

यह भी पढ़ें: गोली मारकर जिस छात्रा की हुई हत्या अब उसी का पिता गिरफ्तार, चौंकाने वाली है वजह

संघोडा इंटर कॉलेज में संस्कृत के थे प्रवक्ता

थाना नारखी क्षेत्र के गांव भीतरी निवासी अवधेश बरेली जिले के संघोडा इंटर कॉलेज में संस्कृत विषय के प्रवक्ता थे। वहीं, अवधेश की शादी 10 साल पहले नारखी के गांव खेरिया निवासी विनीता से हुई थी। आरोप है कि युवक की पत्नी विनाता ने अपने भाई और पिता की मदद से शूटर शेर सिंह उर्फ चीकू को पांच लाख रुपये की सुपारी दी और अवधेश की हत्या करा दी। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि 12 अक्तूबर को बरेली में अवधेश के घर पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद शूटर ने बरेली से शव यहां लाकर खेत में दफन कर दिया।

थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

हैरानी की बात है कि हत्या की योजना तैयार कर आरोपी पत्नी ने ही अवधेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट बरेली में दर्ज करा दी थी। इस संबंध में बरेली पुलिस अवधेश के घरवालों और ससुरालवालों से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान अवधेश के भाई ने उनकी पत्नी पर ही हत्या का शक जताया। इस पर बरेली पुलिस ने थाना नारखी पुलिस को सूचना दी। यहां की पुलिस ने शक के आधार पर सुपारी शूटर शेर सिंह को उठा लिया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस की टीम ने जब सुपारी शूटर से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अवधेश की हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने सुपारी शूटर की निशानदेही पर अवधेश का कंकाल खेत से बरामद कर लिया। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दूसरी ओर हत्याकांड के खुलासे के बाद मृतक अवधेश की पत्नी और ससुरालवाले फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन हत्या क्यों की गई यह अभी भी एक सवाल है। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच कोई विवाद था। बताया यह भी जा रहा है कि पत्नी की मंशा पति की हत्या करके उसकी जगह पर नौकरी हासिल करने की थी।

Previous articleबंगला किराया भुगतान मामला: केंद्रीय मंत्री निशंक को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना कार्रवाई पर लगाई रोक
Next articleबागपत अपहरण: पुलिस ने लोहा व्यापारी को किया बरामद, एक करोड़ की मांगी गई थी फिरौती