हिन्दी सिनेमा जगत में कई महान देश भक्त और योद्धा हुए हैं, जिनके जीवन पर कई फिल्में भी बनाई गई हैं. जिसके साथ उनके जीवन से जुड़ी कई गहरे राज और उनके भारत मां को आजाद करवाने के जज्बे को दर्शाया गया है. बताते चलें कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर स्वतंत्रता संग्राम में विशेष भूमिका निभाने वाली बड़ी शख्सियत बाल ठाकरे की बायोपिक को दिखाया जाएगा. जिसमें इनके जीवन से जुड़े कई खास पहलुओं को भी दिखाया जाएगा.
बाल ठाकरे और बॉलीवुड-
बताते चलें कि बाल ठाकरे का अपने वक्त में कई बॉलीवुड सितारों से भी खास नाता रहा। इनकी गहरी दोस्ती अभिनेता दिलीप कुमार, सुनील दत्त और जितेंद्र कपूर संग भी रही. जब ठाकरे का निधन हुआ तो दिलीप कुमार को उसका गहरा सदमा लग.
इसके अलावा इनका अभिनेता अमिताभ बच्चने के साथ भी गहरा रिश्ता रहा. जब फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ जख्मी हो गए थे तो बाल ठाकरे खास उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
यही नहीं बल्कि बाल ठाकरे ने कई बार संजय दत्त, सलमान खान और रीना रॉय की मदद करने के लिए भी सामने आऐ हैं. ये हमेशा से ही इन सितारों के सपोर्ट में उतरे हैं.
हिन्दी सिनेमा जगत की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर बाल ठाकरे को अपने पिता जितना सम्मान देती थीं. इसके अलावा फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा के ठाकरे के साथ भी अच्छे रिश्ते थे.