उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के अपराध में अदालत ने दोषी को फांसी की सजा मुकर्रर की है। न्यायालय ने इस मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के 28 दिन बाद ही फैसला सुनाया है। दोषी मासूम बच्ची के रिश्ते में बाबा लगता है।
निर्णय के बाद पीड़ित परिवार ने कहा, “हमें न्याय मिला है। हम आदालत के साथ पुलिस-प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। ऐसी न्याय व्यवस्था लागू होनी चाहिए जिससे देश में घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।”
यह मामला बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 18 अप्रैल 2021 को शाम आरोपी एक 5 साल की मासूम को बिस्किट देने के बहाने घर ले गया था। फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद बच्ची चीखती चिल्लाती रही। इसके बाद बाबा ने उसकी हत्या कर दी और भूसे के ढेर में छिपा दिया था ।
परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो काफी समय तक मासूम कहीं नहीं दिखी। अचानक जमीन पर खून के छींटे देख परिजनों के होश उड़ गए। फिर मासूम को आसपास खोजना शुरू किया गया। इसके बाद मासूम का मृतशरीर भूसे के ढेर में मिला। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।