कनाडा के विष्णु मंदिर में बापू की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान

कनाडा के विष्णु मंदिर में बापू की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान
कनाडा के रिचमंड हिल क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की खबर सामने आई है। ये घटना रिचमंड हिल में स्थित एक विष्णु भगवान की है। इस मंदिर में महात्मा गांधी की एक बड़ी मूर्ति स्थापित है। इस प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की बात सामने निकल कर आ रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इस मामले के हेट क्राइम बताया है। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पता लगा रही है कि आखिर इसमें कौन शामिल है और मूर्ति के साथ छेड़छाड़ या तोड़फोड़ क्यों की गई?

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने दी प्रतिक्रिया

इस पूरे घटना पर कनाडा के टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास के तरफ से भी ट्वीट किया गया है। महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर कहा – ‘हम रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़े जाने से व्यथित हैं। बर्बरता के इस आपराधिक, घृणित कृत्य ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को काफी दुख पहुंचा है।’

30 दशकों से ज्यादा समय से स्थापित गांधी की मूर्ति 

विष्णु मंदिर के अध्यक्ष डॉ. बुधेंद्र दुबे के अनुसार , इस मंदिर में बापू  की प्रतिमा 30 से ज्यादा सालों से लगी  है। उन्होंने कहा कि इसे कभी भी किसी भी प्रकार  से नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।

Previous articleश्रावण मास में इन उपायों से खुश होंगे भोलेनाथ , आज से प्रारंभ हो रहा है पवित्र महीना
Next articleKangana Ranaut को इंदिरा गांधी के गेटअप में पहचानना हुआ मुश्किल, खुद को मैडम नहीं बताया सर