Kangana Ranaut को इंदिरा गांधी के गेटअप में पहचानना हुआ मुश्किल, खुद को मैडम नहीं बताया सर

Kangana Ranaut को इंदिरा गांधी के गेटअप में पहचानना हुआ मुश्किल, खुद को मैडम नहीं बताया सर

Kangana Ranaut Emergency first Look: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut as Indira Gandhi) अपनी फिल्मों के रोल को लेकर खूब पसीना बहाती हैं. फिर चाहे अभिनय की बात हो या गेटअप की. बीते लंबे वक्त से कंगना की फिल्म ‘Emergency’ की प्रतीक्षा हो रही है जिसमें वो भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल निभा रही हैं. अब इस फिल्म का पहला लुक लांच हो चुका है. हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक साझा करते हुए वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने कैप्सन में लिखा है- ‘पेश है जिसे सर कहा जाता था’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 फैंस की मिल रही है तारीफ

गौरतलब है कि, कंगना रनौत ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के पहले लुक को साझा किया है. अब लोग उनके लुक और काम के लिए जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं. रनौत के पोस्ट को अब तक 1 लाख 15 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, चाहने वाले भी कमेंट्स के जरिए अभिनेत्री की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 भारत की पूर्व पीएम का रोल निभा रही हैं कंगना

इमरजेंसी (Emergency First Look) में बॉलीवुड क्वीन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा कर रही हैं. गौरतलब है कि, फिल्म में इंदिरा गांधी के परफेक्ट लुक को पाने के लिए उन्होंने ऑस्कर विनर मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की का सहयोग ली थी. मलिनोवस्की ने वर्ष = 2017 में फिल्म ‘द डार्केस्ट ऑवर’ के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया था. इस फिल्म को कंगना रनौत खुद ही प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ भूमिका चावला, अनुपम खेर (Anupam Kher) और श्रेयास तलपडे (Shreyas Talpade) भी लीड रोल में नजर आएंगे.

Previous articleकनाडा के विष्णु मंदिर में बापू की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान
Next articleआजम की याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस, जौहर यूनिवर्सिटी मामले में SP नेता ने SC में लगाई है अर्जी