नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप BattRE Electric Mobility ने ग्राहकों के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है। कंपनी ने BattRE gps ie स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर 64,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक वाहन अभी अपने शुरुआती दौर में होने की वजह से थोड़े महंगे हैं लेकिन अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले इस स्कूटर कीमत थोड़ी कम है।
कंपनी ने इस स्कूटर में कई फीचर्स डाले हैं। यह इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। BattRE ने इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर को Aeris कम्यूनिकेश के पार्टनरशिप में तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक इंटीग्रेटेड सिम कार्ड दिया गया है जिसके जरिए स्मार्ट व्हीकल को ऐप के जरिये फोन से ऐक्सेस किया जा सकेगा। स्कूटर में जीपीएस ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट्स, ट्रिप रिपोर्ट्स, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर हैं।
इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने बताया लॉकडाउन में कैसे रखें अपने व्हीकल का ख्याल
स्कूटर में एक अलर्ट फीचर भी है, जो क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट, स्पीड अलर्ट और डिवाइस स्टेटस के बारे में राइडर को अपडेट करेगा। स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी हैं।
फुल चार्ज के बाद आराम से करें 65 किलोमीटर का सफर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V 24Ah लीथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 65 किलोमीटर का सफर तय करती है। स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब ढाई घंटे का समय लगता है।
डिस्क ब्रेक से लैस है यह स्कूटर
ब्रेकिंग की बात करें, तो इसमें दोनों तरफ 220mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में टायर भी ट्यूबलेस दिए गए हैं। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में अजस्टेबल कॉइलओवर सस्पेंशन हैं।
अमेजन के जरिये भी खरीद सकते हैं
BattRE gps ie इलेक्ट्रिक स्कूटर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस स्कूटर को आप Amazon के जरिए भी खरीद सकते हैं।