वोडाफोन लेकर आया 30 रुपये से भी कम का रिचार्ज, जानें इस प्लान में कितना मिलेगा टाकटाइम और क्या है वैलिडिटी

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। वोडाफोन ने एक नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 29 रुपये है। इस प्लान में यूज़र को 20 रुपये टॉकटाइम भी मिलेगा। साथ ही 100 एमबी का डाटा भी दिया जा रहा है। कंपनी का यह प्री-पेड प्लान सिर्फ दिल्ली सर्किल के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी इस रिचार्ज प्लान को जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में पेश करेगी।

वोडाफोन के नए रिचार्ज प्लान..

29 रुपये का प्लान
वोडाफोन के 29 रुपये वाले इस प्लान में 20 रुपये टॉकटाइम के साथ ही 100 एमबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 14 दिनों की है।

249 रुपये का प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग साथ ही रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। इस प्लान के जरिए यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 एप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

इसे भी पढ़ें: Zoom ऐप को टक्कर देने मार्केट में आया फेसबुक का Messenger Rooms, जानिए खासियत; कैसे करेगा काम

299 रुपये का प्लान
वोडाफोन के इस 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डाटा का दोगुना फायदा अभी भी मिल रहा है। आमतौर पर इस प्लान के साथ कंपनी 2 जीबी रोजाना डाटा देती है लेकिन डबल डाटा ऑफर के तहत इसमें 2 जीबी एकस्ट्रा डाटा दिया जाता है। इससे यूजर्स को रोजाना कुल 4 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दिया जाता है। इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 एप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

449 रुपये का प्लान
वोडाफोन के इस प्लान के साथ भी डबल डाटा ऑफर मिलता है। मतलब इस प्लान के यूजर्स भी रोजाना 4 जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान के साथ भी यूजर्स को मुफ्त में वोडाफोन प्ले और जी5 एप सब्सक्रिप्शन मिलता है।

इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरे के साथ Huawei Y8p हुआ लांच, जानें कीमत और फीचर्स

Previous articleकम कीमत में बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, खास इंटरनेट और जीपीएस फीचर से लैस है यह इलेक्ट्रक व्हीकल
Next articleअब Instagram पर करिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, एक बार में जुड़ सकते हैं 50 लोग