एक हुए Disney और Jio, क्रिकेट मैच से लेकर इन चीजों का मिलेगा फ्री मजा!

एक हुए Disney और Jio, क्रिकेट मैच से लेकर इन चीजों का मिलेगा फ्री मजा!

भारतीय मार्केट में Disney पिछले काफी समय से मुश्किलों का सामना कर रहा था. कंपनी भारत में अपने सब्सक्राइबर्स को किसी भी तरह से बनाए नहीं रख पा रही थी. ऐसे में कंपनी खुद को मार्केट में बनाए रखने के रास्ते तलाश रही थी. इस बीच रिलायंस और Disney कंपनी के बीच मर्जर पूरा हो गया है. दोनों कंपनियों ने एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर साइन कर दिया है. इस एग्रीमेंट के साथ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इस मर्जर का यूजर्स को क्या फायदा होगा. अगर आपके मन में भी यह सवाल आया तो चलिए जानते हैं इसका जवाब.

  • इस मर्जर से एक बड़ा फायदा क्रिकेट लवर्स को होगा. इसके बाद से क्रिकेट पर रिलायंस और डिज्नी की मोनोपोली हो जाएगी.
  • यह देश का सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप बन जाएगा जिसमें 120 चैनल और स्ट्रीमिंग सर्विसेज होंगी.
  • इनके पास कुछ मुख्य स्पोर्ट्स इवेंट के डिजिटल और ब्रॉडकास्टर के एक्सक्लूसिव राइट्स होंगे जिसमें अगले 4 साल तक के लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट IPL, फ्लैगशिप ICC इवेंट, डॉमेस्टिक इंडियन क्रिकेट, FIFA वर्ल्ड कप, प्रीमियम लीग और विंबलडन शामिल हैं.
  • ऐसा माना जा रहा है कि इनके प्लान्स की कीमत भी कुछ कम की जा सकती है. इससे यूजर्स की जेब पर कम असर पड़ेगा और वो आसानी से प्लान ले पाएंगे.

क्रिकेट मैच है नए यूजर लाने का तरीका:
देखा जाए तो हॉटस्टार पर क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग एक बड़ा प्वाइंट है. यूजर्स को यहां पर हाई क्वालिटी कंटेंट का मजा मिलता है. ऐसे में जब यूजर्स को क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग मिलेगी तो यह नए यूजर्स को लाने में मदद करेगा.

Previous articleअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अखिलेश यादव से मांगी यूपी की 5 लोकसभा सीट, न देने पर सबक सिखाने की चेतावनी दी
Next articleगुरुवार के दिन इन उपायों को करने से प्रसन्न होंगे नारायण, धन-दौलत की नहीं होगी कमी