बंगाल फिल्म एक्ट्रेस सरबंती चटर्जी ने छोड़ा भाजपा का साथ !

बंगाल फिल्म एक्ट्रेस सरबंती चटर्जी ने छोड़ा भाजपा का साथ !
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से  भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। अब बंगाली फिल्म एक्ट्रेस सरबंती चटर्जी ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। चटर्जी विधानसभा चुनाव से पूर्व बहुत प्रचार के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं।
बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, जिस पार्टी के लिए मैंने बीते प्रदेश का चुनाव लड़ा था, उस पार्टी से सभी नाता तोड़ लिया है। इसका कारण उनकी पहल की कमी और बंगाल के मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी या नहीं।
जोरदार प्रचार के बाद भी ममता बनर्जी की तृणमूल के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने में विफल रहने के पश्चात 34 साल की एक्ट्रेस BJP से दूरी बनाए हुई थी। उसके पश्चात, एक सरबंती ने पार्टी की सभी गतिविधियों से दूर रहने का निर्णय लिया। 
सरबंती कभी CM  ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के करीबी मानी जाती थी। वह मार्च में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हो गई और उन्हें बेहला पश्चिम से चुनाव लड़ने का टिकट दिया गया। हालांकि, वह प्रदेश  के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री और तृणमूल हैवीवेट पार्थ चटर्जी से 50,000 से ज्यादा वोटों से हार गईं।
पश्चिम बंगाल BJP प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, मुझे नहीं मालूम कि चुनाव के पश्चात वह पार्टी के साथ थीं या नहीं। इसका पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
चुनावी पराजय के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साध रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता तथागत रॉय ने उनकी प्रतिध्वनि करते हुए सरबंती के पार्टी छोड़ने को एक अच्छा छुटकारा बताया।
Previous articleYoutube ने किया बड़ा फेरबदल , अब नहीं देख सकेंगे वीडियो पर कितने आए Dislike !
Next articleDARPG, UP सरकार जिला सुशासन सूचकांक विकसित करेगी : जितेंद्र सिंह