Thursday, April 3, 2025

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल के पहले भोजपुरी-बांग्ला सॉन्ग ने यूट्यूब पर लगाई आग, करोड़ों व्यूज के साथ हो रहा ट्रेंड

Khesari Lal Yadav Bondhu Teen Din 2.0 Song: भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव का न्यू सॉन्ग ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’  खूब वायरल हो रहा है। सारेगाम हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब प्लेटफॉर्म से जारी हुए इस सॉन्ग को भोजपुरी और बंगाली श्रोताओं का भी समर्थन मिल रहा है। इस वजह से गाना करीबन डेढ़ करोड़ व्यूज के साथ नंबर म्यूजिक सेक्शन में यूट्यूब पर नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब भोजपुरी और बांग्ला सॉन्ग का समागम देखने मिल रहा है।

गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ में सिंगर का शिल्पी राज ने साथ दिया है। खेसारीलाल ने कहा कि बंगाल और बिहार का एक दूसरे से अटूट रिश्ता रहा है, जिसे डेडिकेट  हमारा यह सॉन्ग ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ है। हमारा गाना जारी हो चुका है और यह खूब पसंद भी किया जा रहा है। यह भोजपुरी और बांग्ला लैंग्वेज के लिए भी गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता  हूं। अब तक बंगाल के ऑडियंस के साथ कई फिल्म किए थे। यहां शूट किया था। परंतु जब सारेगामा हम भोजपुरी ने मुझे ये अवसर दिया कि हम म्यूजिक के जरिए दोनों संस्कृति के बीच पुल बनाएं, तो मुझे लगा ये शानदार  होगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles