Maharashtra: ठाकरे व शिंदे पक्ष ने सौंपा पार्टी का नाम और सिंबल, अब इलेक्शन कमीशन लेगा आखिरी फैसला

Maharashtra: ठाकरे व शिंदे पक्ष ने सौप पार्टी का नाम और सिंबल, अब इलेक्शन कमीशन लेगा aakhiriफैसला

महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट पर होने वाले इलेक्शन के लिए एकनाथ शिंदे व उद्धव ठाकरे खेमे ने अपने-अपने दल का नाम व चुनाव चिह्न चुनाव निर्वाचन आयोग को सौंप दिया हैं। अब इन दोनों पक्षों के नाम व चुनाव चिह्न पर इलेक्शन कमीशन को आखिरी फैसला लेना है। 

दरअसल, हाल ही में इलेक्शन कमीशन ने आगामी उपचुनाव में शिवेसना के नाम और इलेक्शन सिंबल ‘धनुष व तीर’ के प्रयोग पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया था । कमीशन ने कहा था कि उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे पक्ष शिवसेना के नाम व सिंबल का प्रयोग नहीं कर सकते है। इसके पश्चात नए इलेक्शन सिंबल व नाम के आवंटन के लिए दोनों खेमों को आज तक का वक्त दिया गया था।

Previous articlePatra Chawl land scam: शिवसेना नेता संजय राउत को कोर्ट ने नही दी राहत, 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी
Next articleभोजपुरी स्टार खेसारीलाल के पहले भोजपुरी-बांग्ला सॉन्ग ने यूट्यूब पर लगाई आग, करोड़ों व्यूज के साथ हो रहा ट्रेंड