फिल्म ‘भोला’ को रिलीज हुए कुल 6 दिन ही हुए है। 5वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। जिसमें भारी गिरावट देखने को मिली है। जहां ‘भोला’ की ओपनिंग ठीक-ठाक रही थी तो रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई। हालांकि वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी और साथ ही कई करोड़ बटोरे।
5वें दिन फिल्म ‘भोला’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। या यू कह सकते हैं कि पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई अजय देवगन की ‘भोला’। ‘भोला’ को शनिवार और रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा मिला था। इसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला था।
सूत्रों के मुताबिक ‘भोला’ ने गुरुवार को 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन और शनिवार को 12.20 करोड़ रुपये तो वहीं रविवार को 13.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को महज 4.50 करोड़ का कारोबार किया है। जोकि पहले के आंकड़ों के हिसाब के काफी कम है। इसी के साथ ‘भोला’ की कुल कमाई अब 48.78 करोड़ रुपये हो चुकी है।