शशि थरूर को बड़ा झटका, केरल कांग्रेस प्रदेश ईकाई का संदेश- नेहरू समर्थित कैंडिडेट को ही मिलेगा सपोर्ट

Congress President Election: केरल में तिरुवनंतपुरम से लोकसभा एमपी शशि थरूर (Lok Sabha MP Shashi Tharoor) ने कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की अभी ऐलान नही किया है, परंतु दल में उनके सहयोगियों, विशेष रूप से के. मुरलीधरन ने कहा है कि अगर वो चुनाव लड़ते हैं तो नेहरू परिवार का सपोर्ट पाने वाले कैंडिडेट को ही केरल में कांग्रेस पार्टी सपोर्ट करेगी 

के. करुणाकरण के पुत्र मुरलीधरन ने मंगलवार यानी आज साफ किया कि मात्र नेहरू परिवार से समर्थित कैंडिडेट को ही केरल कांग्रेस स्टेट यूनिट कमेटी (केपीसीसी) का सपोर्ट मिलेगा. मुरलीधरन ने कहा, एक्स या वाई इस माह की 30 तारीख के बाद मालूम होगा. मुरलीधरन राहुल गांधी के मार्गदर्शन वाली भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने में व्यस्त हैं

थरूर के सहयोगियों में से एक, कोडिकुन्निल सुरेश ने भी मंगलवार यानी आज कहा कि जो नेहरू परिवार का कैंडिडेट होगा, उसे यहां स्वीकृति  मिलेगी. थरूर ने सोमवार को दल की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ लगभग 1 घंटे तक मीटिंग की. सूत्रों के मुताबिक, थरूर को इलेक्शन लड़ने की इजाजत मिल गई है. हालांकि केरल में राहुल गांधी के सपोर्ट में अधिक लोग हैं. थरूर ने स्वयं कहा है कि अगर राहुल इलेक्शन  लड़ने का निर्णय करते हैं तो वह पीछे हट जाएंगे .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles