Bigg Boss 16: बिगबॉस में मिली अब्दु रोजिक को नई जिम्मेदारी, कप्तान बन संभालेंगे हाउस की बागडोर

टेलीविजन का बहुविवादित शो बिग बॉस के 16 वें संस्करण में हर रोज कुछ न कुछ इंट्रेस्टिंग देखने मिल रहा है। दोस्ती का दिखावा करने वाले सभी प्रतियोगियों के असली चेहरे धीरे-धीरे सबके सामने आ रहे हैं। इसी कारण से यह शो दिन दोगुना रात चौगुना और भी इंट्रस्टिंग और दिलचस्प बनता जा रहा है।

इस वीक शो में कई नई-नई चीजें और परिवर्तन देखने को मिला है। बीते कई एपिसोड्स में प्रतियोगियों के बीच ऑडियंस को एक बार फिर हाउस के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। पिछले कुछ एपिसोड्स से बिग बॉस के हाउस में कई मेंबर्स की फ्रेंडशिप में दरार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में नवीनतम एपिसोड में अब हाउस की बागडोर ऐसे मेंबर को थमाई गई है, जो इस बार का सबसे फेमस और हिट कंटेस्टेंट है। यह और कोई नहीं बल्कि सबके प्यारे अब्दु रोजिक हैं। 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

बिगबॉस के घर के कप्तान के लिए अब्दु का चुनाव ‘बिग बॉस’ ने नहीं बल्कि हाउस के पूर्व कप्तान रह चुके प्रतियोगियों ने ऐसा किया है। खबरों के मुताबिक, अब्दु रोजिक को हाउस  का नया कैप्टन पूर्व कप्तानों द्वारा नियुक्त किया गया है क्योंकि अब्दु सबको बहुत प्यारे हैं। इतना ही नहीं हाउस के सभी प्रतियोगियों को अब्दु पर विश्वास भी है कि वह सारी जिम्मेदारियां अच्छे से निभा पाएंगे। यह सब होने से पूर्व बीबी के हाउस के पुराने कैप्टन्स को एक टास्क दिया गया था। बीबी को लगता है कि वह मेंबर ही बिगबॉस हाउस का नए कैप्टन को चुन सकता है, जो पहले खुद कप्तानी संभाल चुका हो।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles