अमृतसर में दिन दहाड़े शिवसेना नेता सुधीर सुरी को अज्ञातों ने मारी गोली ,मंदिर के बाहर कर रहे थे प्रोटेस्ट

अमृतसर में दिन दहाड़े शिवसेना नेता सुधीर सुरी को अज्ञातों ने मारी गोली ,मंदिर के बाहर कर रहे थे प्रोटेस्ट

पंजाब के ​अमृतसर में एक मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई  है। 4 दिन पूर्व उन्हें धमकी दी गई थी कि उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा । बताया गया है कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर AK-47 से बड़ा हमला किया गया है। इस दौरान सुधीर सूरी को एक के बाद एक कई गोलियां लगी हैं। जिस समय यह वारदात हुई, वहां कुछ पुलिसवाले भी उपस्थित थे, लेकिन अज्ञात बदमाश दिन दहाड़े गोली मारकर भागने में कामयाब रहे।

अमृतसर के  गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की प्रतिमा मिलने के खिलाफ में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे। इसी दौरान किसी ने भीड़ में से किसी ने  उन्हें लक्षित करके एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके पश्चात उनको गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बदमाशों  को दबोचने के लिए नाकाबंदी प्रारंभ कर दी है। सुधीर सुरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं। अभी तक जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक  उन पर दो से तीन बार फायरिंग की गई  हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त से सुधीर सूरी पर जानलेवा हमला  करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी । पुलिस ने भी बीते माह  कुछ गैंगस्टर को अरेस्ट किया था। जांच में आरोपियों ने ही इस बात का खुलासा किया था।

Previous articleअपना दल के अध्यक्ष में रूप मे फिर निर्वाचित हुईं अनुप्रिया पटेल, परिवार और पार्टी को लेकर कही ये बात …
Next articleBigg Boss 16: बिगबॉस में मिली अब्दु रोजिक को नई जिम्मेदारी, कप्तान बन संभालेंगे हाउस की बागडोर