बिहार में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी, 16 लापता

बिहार में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी, 16 लापता

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हो गया। यहां 33 स्कूली बच्चों से भरी एक नाव अचानक बागमती नदी में डूब गई। इसके बार पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। नाव पलटने के बाद कुछ बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है जबकि 16 बच्चें अभी भी लापता हैं। बता दें कि यह हादसा गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह नाव पर सवार होकर करीब 33 बच्चे स्कूल जा रहे थे। जब यह नाव बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास पहुंची तभी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। नाव डूबता देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 17 से अधिक बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया है, जबकि 16 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

Previous articleव्लादिमीर पुतिन से मिले किम जोंग उन , कहा – ‘नॉर्थ कोरिया हमेशा देगा रूस का साथ’
Next articleइस राज्य में निपाह वायरस ने मचाया कोहराम, 2 दिन स्कूल बंद करने के आदेश, तेजी से फैल रहा संक्रमण