Thursday, April 3, 2025

Birthday Special- जानिए क्यूं फराह खान और शाहरुख के रिश्ते में आ गई थी दरार

हिन्दी सिनेमा जगत की मशहूर निर्देशक, निर्माता, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर फराह खान आज अपना 54 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें फराह खान ने खुद से 8 साल छोटे फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी।

शादी के बाद फराह खान ने ट्रिपलेट्स बच्चों को जन्म दिया। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों इंडस्ट्री में भाई-बहन के तौर पर मशहूर फराह खान और शाहरुख खान के रिश्ते में पड़ गई थी दरार।

सारा अली खान को लगा झटका, अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन ?

फराह और शाहरुख खान के दरार की वजह

बताते चलें कि फराह और शाहरुख खान के रिश्ते के बीच सबसे बड़ी दरार इनके पति शिरीष कुंदर के कारण आई थी। इसकी वजह ये थी कि एक बार फिल्ममेकर शिरीष ने शाहरुख की फिल्म रावण के बारे में कुछ गलत ट्वीट कर दिया था। जिससे शाहरुख खान ने इस पर बेहद नाराजगी भी जताई थी। इस दाैरान शिरीष और शाहरुख के रिश्ते में उस समय खटास आ गई थी जब उन्होंने फिल्म तीस मार खां  में काम करने से साफ इनकार कर दिया था।

Birthday special- बचपन में सब बुलाते थे ‘लेडी गुंडा’, जानिए बिपाशा बसु के कुछ अनसुने किस्से

शाहरुख ने शिरीष को मारा था चांटा

फिल्म से साफ इनकार करने की एक वजह ये भी थी कि शाहरुख को फिल्म तीस मार खां की कहानी पसंद नही आई थी। यही वजह थी कि शिरीष और शाहरुख एक-दूसरे को नापसंद करने लगे थे। नौबत तो यहां तक आ गई थी कि एक बार संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख ने शिरीष को चांटा तक मार डाला था। इस बीच फराह खान ने दोनों को शांत करवाया। जिसके बाद फराह और शाहरुख के रिश्ते में दरार पड़ गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles