राजस्थान में मंत्रियों के विभागों की घोषणा, गृह-वित्त मंत्रालय गहलोत ने रखे अपने पास

लंबे समय के बाद आखिरकार राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए, जिसकी घोषणा कर दी गई है. वहीं दो अहम मंत्रालय जिनमें गृह और वित्त मंत्रालय शामिल हैं, ये दोनों ही सीएम अशोक गहलोत ने अपने पास रखे हैं. राज्य में विभागों के बंटवारे के दौरान काफी सावधानी बरती गई है.

गहलोत के पास 9, पायलट के पास 5 मंत्रालय

राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने अपने पास वित्त और गृह मंत्रालय समेत 9 मंत्रालय रखे हैं, तो वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पंचायती राज, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास और विज्ञान-तकनीकी समेत कुल 5 मंत्रालय दिए गए हैं. गौरतलब, है कि 17 दिसंबर को गहलोत और पायलट ने राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली थी. वहीं इसके बाद 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था.

ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी ने बदले राज्यों के प्रभारी

मंत्रालय के लिए लॉबिंग!

मंत्रियों में 13 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन अगले 3 दिन तक नएनवेले मंत्रियों के विभागों का ऐलान नहीं किया जा सका. वहीं अब कहा जा रहा है कि गहलोत और पायलट दोनों ही अपने-अपने कोटे के मंत्रियों को अच्छे मंत्रालय देने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं, जिसके कारण सहमति बनने में समय लग गया.

Previous articleतीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी ने बदले राज्यों के प्रभारी
Next articleहिमाचल में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे, पीएम मोदी ने की रैली