अमित शाह रोड शो में बवाल, बोले-ममता ने पश्चिम बंगाल में रौंद दिया लोकतंत्र

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया। नार्थ कोलकाता में हुआ यह रोड शो जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान रहा। बंगाल करे पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्साह बनाए रखा।

कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो

रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा कि टीएमसी और ममता बनर्जी ने प. बंगाल की संस्कृति को रौंदने और लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। बंगाल के लोग ममता दीदी को उखाड़ फेंकने में जुटे हैं। बड़ी उम्मीद से लोगों ने ममता दीदी को सत्ता सौंपी थी लेकिन वे उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं।

अमित शाह का रोड शो शाम 4:30 बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। रोड शो में अमित शाह ने उत्तरी कोलकाता से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिन्हा और दक्षिणी कोलकाता से पार्टी उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस के साथ एक ट्रक पर खड़े होकर सड़क के दोनों तरफ मौजूद लोगों की भीड़ का अभिवादन किया।

बीजेपी अध्यक्ष के काफिले के आगे राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृतियों को प्रदर्शित करती झांकी चल रही थी। बीजेपी के झंडे लहराते हुए पार्टी के समर्थकों को ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारे लगाते रहे। रोड शो में भगवान राम और हनुमान की तरह सजे-धजे लोग भी देखे गए।

वहीं बीजेपी के रोड शो से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर उतारने का विडियो सामने आया है। इस घटना के बाद टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच भारी बवाल हुआ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करार दिया। बीजेपी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बीजेपी के खिलाफ किया जा रहा है।

बता दें कि बंगाल में अब तक छह चरण में मतदान हुआ है और हर चरण में जमकर हिंसा हुई है। बंगाल में इन चुनाव में राजनीतिक घमासान चरम पर है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का आज कोलकाता में रोड शो कर रहे हैं। हालांकि, रोडशो से पहले बीजेपी के पोस्टर उतार दिए गए। इसके बाद कोलकाता में जमकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये नागावार हरकत ठीक नहीं… बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी की कोलकाता रैली को फेल करने के लिए ममता सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। स्वागत मंच नहीं लगाने दिए गए और सड़क के दोनों और लगाए गुब्बारे और होर्डिंग भी टीएमसी ने निकाल दिए। यह राजनीतिक वैमनस्यता बहुत भारी पड़ेगी दीदी!’

सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है। इसके मद्देनजर शाह की सोमवार को तीन रैलियां होनी थीं, लेकिन उन्हें जाधवपुर में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद शाह ने जॉय नगर में जनसभा की थी। यहां उन्होंने कहा था- मेरी यहां तीन रैलियां होनी थीं। जॉयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी। वहां पर हमारे जाने से ममताजी डरती हैं कि बीजेपी वाले इकट्ठे होंगे, तो भतीजे का तख्त उल्टा हो जाएगा। इसलिए उन्होंने सभा की इजाजत नहीं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles