नेवी में अब नहीं होगी सीधी भर्ती, बदलेगा तरीका

नई दिल्ली। नौसेना में अब अधिकारियों की सीधी भर्ती नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। नौसेना ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए ‘भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा'(आईएनईटी) सितंबर से शुरू होने जा रहा है। यह परीक्षा साल में दो बार होगी।

आईएनईटी के जरिये 400 नौजवानों को सीधे नौसेना में अधिकारी बनने का मौका मिलेगा। स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन दोनों के लिए इस परीक्षा से उम्मीदवार चुने जाएंगे। अभी यह भर्ती कैंपस प्लेसमेंट और यूपीएससी के जरिये होती है,जिसमें चयन का आधार बीटेक व अन्य पेशेवर डिग्री के अंकों को बनाया जाता है, लेकिन आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में अंक देने का अलग-अलग रुझान होने के कारण नौसेना को बेहतरीन उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।

Previous articleअमित शाह रोड शो में बवाल, बोले-ममता ने पश्चिम बंगाल में रौंद दिया लोकतंत्र
Next articleव्हाट्सएप के इस खास फीचर में आया बग, तुरंत करें अपडेट