Wednesday, April 2, 2025

टेलीविजन चैनलों को विज्ञापन देने में बीजेपी सबसे आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में एक चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नामदार बताया था तो वहीं खुद को कामदार बताया था. लेकिन ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के ताजा आकड़े बताते है कि टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी का नाम बोल रहा है।

ये भी पढ़ें : जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को याद दिलाया था राजधर्म

बीजेपी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी कितने राज्यों में कांग्रेस को हरा पाएगी यह तो मतदाता को तय करना है लेकिन विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया है. विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को ही नहीं नेटफ्लिक्स औऱ ट्रिवागो को भी पीछे छोड़ दिया है.

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के बताया कि 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विमल को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी पहले पायदान पर काबिज हो गई है ।

ये भी पढ़ें : शायद वाजपेयी के अंतिम संस्कार के लिए सिद्धू का रुकना जरूरी था

पांचो राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अपना जबरदस्त प्रचार कर रही है. टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन देने बीजेपी सबसे आगे रही बीते सप्ताह में बीजेपी के विज्ञापन टीवी पर कुल 22,099 बार दिखाए गए. उसके बाद नेटफ्लिक्स के ऐड 12,951 बार दिखाए गए. तीसरे नंबर पर रही कंपनी ट्रिवागो के ऐड 12,795 बार टीवी पर दिखे.

इसके बाद डेटॉल लिक्विड साबुन (9487), वाइप (9082), कोलगेट डेंटल क्रीम (8938), डेटॉल टॉयलेट साबुन (8633), अमेजन प्राइम वीडियो (8031) और रुप मंत्रा आयूर फेस क्रीम (7962) के विज्ञापन दिखाए गए.

विज्ञापन क्षेत्र से जुड़े जानकार बताते है कि अभी तो पांचो राज्यों के विधानसभा चुनाव है लेकिन जैसे ही लोकसभा के चुनाव नजदीक आएंगे इसमें और इजाफा होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles