प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में एक चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नामदार बताया था तो वहीं खुद को कामदार बताया था. लेकिन ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के ताजा आकड़े बताते है कि टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी का नाम बोल रहा है।
ये भी पढ़ें : जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को याद दिलाया था राजधर्म
बीजेपी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी कितने राज्यों में कांग्रेस को हरा पाएगी यह तो मतदाता को तय करना है लेकिन विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया है. विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को ही नहीं नेटफ्लिक्स औऱ ट्रिवागो को भी पीछे छोड़ दिया है.
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के बताया कि 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विमल को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी पहले पायदान पर काबिज हो गई है ।
ये भी पढ़ें : शायद वाजपेयी के अंतिम संस्कार के लिए सिद्धू का रुकना जरूरी था