लखनऊ: निगोहां गांव में पारिवारिक व ससुरालीजनों के बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे ने कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे को फंदे से लटका देख मां ने शोर मचाया, जिसके बाद अनान-फानन उसे फंदे से उतार कर ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद बेटे के ससुरालीजन अपने दर्जनभर साथियों के साथ घर पहुंचे और मारपीट कर महिलाओं के साथ अभद्रता की।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे ससुरालजनों में से कई लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। निगोहां गांव के रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवसहाय सिंह के दो बेटे हैं, जिसमें छोटे बेटे निर्भय उर्फ प्रिंस सिंह का विवाह दो वर्ष पूर्व गोसाईगंज के नेवलखेड़ा गांव में रहने वाले शिवकुमार की बेटी प्रिया सिंह से हुआ था।
छठे चरण का प्रचार थमा, कल पड़ेंगे वोट
शिवसहाय सिंह ने बताया कि काफी दिनों से बेटे के ससुरालीजनों द्वारा सम्पत्ति बंटवारे को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, जिसको लेकर गुवार रात करीब 10 बजे बेटे के ससुराल वाले उनके घर पर आए और जमीन बंटवारे की बात करते हुए झगड़ा करने लगे। मारपीट की। मारपीट के दौरान पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की और दोनों पक्षों के बीच वार्तालाप के बाद समझौता हो गया था। उसके बाद ससुरालीजन उनके बेटे प्रिंस को अपने साथ ले गए। बेटे की मां आभा सिंह ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे उनके बेटे को ससुरालीजन लेकर वापस आये और दरवाजे पर छोड़कर चले गए।
दामाद के लिए दिल्ली दरबार में हुड्डा ने गिरवी रखी हरियाणा की जमीन: अमित शाह
उनका बेटा सही से चल नहीं रहा था। उसको मारापीटा गया था। शुक्रवार सुबह करीब 7.30 उनका बेटा अपने कमरे में था, जब उसे उठाने गयी तो अंदर से दरवाजा बन्द था। जब दरवाजे को खोलना चाहा तो खुल नही पा रहा था, फिर धक्का देकर किसी तरह खोला तो उनका बेटा साड़ी के फंदे से पंखे के हुक से लटका था। मौत की सूचना के बाद बेटे के ससुरालीजन ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ घर पर धावा बोल दिया और मारपीट की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे ससुरालजनों में से कुछ लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सम्पति बंटवारे का विवाद था। जांच की जा रही है, अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।