आज यानि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक करने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के प्रचार अभियान का जायजा लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक सामने आ रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार पर तीखी बयानबाजी कर रहे है. कुछ विपक्षी नेताओं ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं और मोदी सरकार से सबूत मांगे हैं.
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि इस बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगा, ताकि आने वाले दिनों में पार्टी के एजेंडे को लेकर चुनाव प्रचार अभियान को तेज किया जा सके. साथ ही विपक्षी दलों से निपटने की रणनीति दुरुस्त की जा सके. आपको बता दें कि चुनाव आयोग अगले कुछ दिन में लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी संसदीय बोर्ड की यह पहली बैठक है. जो बीजेपी मुख्यालय में होगी. इस बैठक में यह भी तय हो सकता है कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और मेजर जनरल बीसी खंडूरी को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा या नहीं.
सूत्रों की मानें तो पार्टी यह फैसला ले सकती है कि इन वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़वाने की जगह आरआरएस के साथ सलाह मशविरा करने में लगाया जाएगा, ताकि इनको लुटियन जोन में आवास मिला रहे. इस बैठक में राज्यसभा के मौजूदा सांसदों और विधायकों को टिकट देने या न देने पर भी फैसला लिया जा सकता है.