युवाओं को लुभाने के लिए आज से प्रदेश भर में कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करेगी BJP

भाजपा

लोकसभा चुनाव के लिए महज कुछ महीनों का समय बचा है. इसी के चलते देश भर में सारे राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. जनता से संवाद करने के लिए रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में युवाओं को लुभाने के लिए भाजपा ने क्रिकेट टूर्नामेंट ‘कमल कप’ का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें- ममता की रैली में जुटेंगे सारे विपक्षी नेता, 41 साल बाद विपक्ष का सबसे बड़ा जमावड़ा

आपको बता दें कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ‘नमो 11 और अटल 11’ नाम की टीमें भी हिस्सा लेंगी. उत्तरप्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा 19 और 20 जनवरी को प्रदेश भर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं से जुडेगा. उन्होंने बताया कि मण्डल स्तर पर पूरे प्रदेश में ‘कमल कप खेल प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है.

विधायक और सासंद भी करेंगे भागीदारी

बता दें कि सभी मण्डलों में इस क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. इनमें युवा मोर्चा पदाधिकारी समेत विधायक और सांसद भी भागीदारी करेंगे. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक जिले में आठ टीमें भाग लेंगी. इनमें अटल 11, नमो 11, पं. दीनदयालय उपाध्याय 11, सरदार पटेल 11, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी 11, डा.एपीजे अब्दुल कलाम 11 और शहीद भगत सिंह 11 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए योगी सरकार का बड़ा दांव, फिर माफ हो सकता है किसानों का कर्ज

सरकार की योजनाओं से 22 करोड़ लोग हुए प्रभावित

त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश में 22 करोड़ से अधिक लोग लाभाविन्त हुए है. जिनमें से तीन करोड़ से अधिक सिर्फ उत्तर प्रदेश में हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा 12 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रदेश में ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान’ के तहत 1 लाख 63 हजार बूथों पर अपने एक करोड़ कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों तक पहुंचेगी और कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा और स्टिकर लगाकर संपर्क करेगी. त्रिपाठी ने बताया कि 15 जनवरी से ‘सैनिक सम्मान अभियान’ प्रारम्भ होगा. भाजपा सैनिक सम्मान अभियान के तहत शहीदों के स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पण करने के साथ ही शहीदों के परिवारों का सम्मान करेगी. भाजपा तीन मार्च (रक्षा दिवस) को शौर्य दिवस के रूप में मनाएगी.

Previous articleलोकसभा चुनाव के लिए योगी सरकार का बड़ा दांव, फिर माफ हो सकता है किसानों का कर्ज
Next articleKumbh History: कभी फायदे का सौदा हुआ करता था कुंभ का मेला