lal krishna advani: भारत के पूर्व डिप्टी पीएम और भारतीय जनता पार्टी के सबसे लंबे वक्त तक प्रेसिडेंट रहे लाल कृष्ण आडवाणी का 96 वां जन्म दिन है. देश के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी समेत दल के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली आडवाणी के घर पर उनका अभिवादन करने पहुंचे. दल के विकास के सूत्रधार कहे जाने वाले आडवाणी को अवतरण दिवस की बधाई देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने (आडवाणी) अपने अथक प्रयासों से सम्पूर्ण भारत में पार्टी संगठन को शसक्त किया और सरकार का अंग रहते हुए भारत के विकास में भी अद्वितीय योगदान दिया. शाह ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की.
Went to Advani Ji’s residence and wished him on his birthday. His contribution to India’s growth is monumental. He is respected all across India for his vision and intellect. His role in building and strengthening the BJP is unparalleled. I pray for his long and healthy life. pic.twitter.com/Pdxy5Hko8d
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2022
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि आडवाणी ने भारत, समाज और दल के लिए बहुत अहम योगदान दिया है और उन्हें भारत की दिग्गज हस्तियों में शुमार किया जाता है.
युवा नेताओं की एक जनरेशन को निर्मित करने वाले वरिष्ठ नेता को शुभकामना देते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने उन्हें भारतीय सियासत का एक प्रमुख प्रकाश पुंज और पार्टी नेताओं के लिए एक मार्गदर्शक बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र और पार्टी को समर्पित आडवाणी का जीवन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे मार्गदर्शक, आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्र एवं संगठन को समर्पित आपका जीवन हमारे लिए प्रेरणापुंज है। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 8, 2022
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया.