देश की राजधानी दिल्ली के लालबाग स्थित झुग्गी में ब्लास्ट LPG सिलेंडर, 5 लोग जख्मी !

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर स्थित लाल बाग में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि इसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं। घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
दमकल विभाग के  मुताबिक , रविवार सुबह 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के लालबाग स्थित तकरीबन  25 गज की एक झुग्गी के भीतर LPG  सिलेंडर फट गया है। सूचना मिलते ही 3 दमकल गाड़ियों को भेजा गया और लगी आग पर काबू पाया जा रहा है। हालांकि सिलेंडर फटने के वजह से  इसमें 5 लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।
इसके अतिरिक्त  सिलेंडर फटने की धमक इतनी तेज हुई कि बगल में उपस्थित दूसरी झुग्गियों पर भी इसका प्रभाव दिखाई दिया। हालांकि लोगों को जब तक समझ आता कि क्या हुआ है तब तक चारों ओर चीख पुकार मच चुकी थी। सिलेंडर फटने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल और दमकल विभाग के कर्मी उपस्थित है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आखिर कैसे हुई। साथ ही इस घटना पर दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles