राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्या कुछ प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की साइकिल को तोड़ने के लिए भारत में पिछले 2 महीने से लॉकाडाउन जारी है, इसके बाद भी कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है और अब तो देश में संक्रमितों को आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। अब कोरोना ने फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रड्यूसर बोनी कपूर के घर दस्तक दी है। बोनी कपूर के घर में काम करने वाला एक नौकर कोरोना संक्रमित निकला है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो बोनी कपूर ने बताया कि 23 साल के चरण साहू उनके लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स वाले घर में काम करता है, जो टेस्ट में COVID 19 पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले शनिवार से ही साहू बीमार थे। जिसके बाद बोनी कपूर ने उन्हें टेस्ट के लिए भेजा और आइसोलेशन में रहने को कहा। उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सोसायटी की अथॉरिटीज और बीएमसी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बीएमसी और राज्य सरकार के लोग तुरंत वहां पहुंच गए और साहू को क्वारंटाइन सेंटर ले गए।
हालांकि बोनी ने बताया है कि वो, उनके बच्चे और उनका बाकी पूरा स्टाफ बिल्कुल स्वस्थ है। उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद उनके घर का कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकला है। उन्होंने चरण साहू के जल्द ही ठीक होकर घर लौटने की उम्मीद जताई है।
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को भी कोरोना हुआ था। वो लंदन से लखनऊ लौटी थीं। इसके बाद प्रड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियों भी कोरोना पॉजिटिव निकली थीं। हाल में एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता भी संक्रमित पाए गए हैं।