मदरसे में तिरंगे जैसे कपड़े पर परोसा गया नाश्ता, 4 पर FIR

मदरसे में तिरंगे जैसे कपड़े पर परोसा गया नाश्ता,  4 पर FIR
देश 77वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जहां अपने बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा था वहीं प्रयागराज में हुई एक घटना ने माहौल गर्म कर दिया। यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद तिरंगे जैसे कपड़े को मेज पर बिछाकर नाश्ते का कार्यक्रम चल रहा था।
प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार में स्थित एक मदरसे में कार्यक्रम के दौरान मेज पर तिरंगा जैसा कपड़ा लगाकर उसपर भोजन और खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया जा रहा था। इसका फोटो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों में रोष फैल गया, देखते ही देखते पूरे बाजार में माहौल गर्म हो गया और क्षेत्र के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
माहौल बिगड़ता देख स्थानीय थाना पुलिस भी हरकत में आई और मदरसा प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक होलागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावां बाजार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था। इस दौरान दहियावां बाजार में स्थित गौसिया मदरसा में टेबल पर तिरंगा के रंग से मिलता जुलता कपड़ा बेंच पर फैलाकर खाना परोसने और खाने का फोटो ट्विटर हैंडल पर डाल दिया गया और इस फोटो को UP पुलिस, CM आफिस, कमिश्नर प्रयागराज को टैग कर दिया गया।
एसआई संदीप कुमार ने बताया कि ‘इस मामले में कुलदीप, संजय, नन्हे और तैयाब के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।’
Previous articleअटल थे, अटल हैं, अटल रहेंगे !
Next articleमोदी कैबिनेट ने विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी, 100 शहरों में चलेंगी 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें