Saturday, March 29, 2025

शादी में दुल्हन को लगी गोली फिर भी जख्मी हालत में पूरी की शादी

गुरुवार की रात को एक शादी में किसी ने फायरिंग की और गोली दुल्हन के पैर में जा लगी. गोली लगते ही दुल्हन स्टेज पर गिर गई. उसे तुरंत अस्पताल दाखिल कराया गया और अस्पताल से लौटकर जख्मी हालत में उसी रात दुल्हन ने शादी रचाई.

ये भी पढे़ं- Birthday special- ताश की बाजी जीतने पर जावेद अख्तर को 17 साल की लड़की से करनी पड़ी थी शादी

ये मामला पूर्वी दिल्ली का है, शकरपुर के शिव मंदिर धाम में मंडावली में रहने वाली पूजा की शादी, गीता कॉलोनी के फूल कारोबारी भरत से हो रही थी. शादी में दुल्हा-दुल्हन का जयमाला की रस्म चल रही थी, इतने में दुल्हन के पैर में गोली आकर लगी और वो वहीं गिर पड़ी.

अस्पताल से लौटकर पूरी की शादी

शादी में अफरा-तफरी मचने के बाद दुल्हन को अस्पताल पहुंचाया गया, दुल्हन ने इसी बीच कहा कि वो आज रात ही ये शादी पूरी करेगी. हालांकि डॉक्टर्स ने दुल्हन का डिस्चार्ज करने मना किया लेकिन पूजा नहीं मानी और मंदिर जाकर लड़खड़ाती हुई हालत में शादी की बची हुई रस्में पूरी की.

पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने इस पर हर्ष फायरिंग की आशंका जाहिर की लेकिन दुल्हे पक्ष के किसी व्यक्ति ने बताया कि ये गोली जानबूझकर चलाई गई थी. फिलहाल, आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस गोली की तलाश कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके और पता लगाया जा सके कि ये हर्ष फायरिंग थी या जानबूझकर दुल्हा-दुल्हन पर फायरिंग की गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles