शादी में दुल्हन को लगी गोली फिर भी जख्मी हालत में पूरी की शादी
गुरुवार की रात को एक शादी में किसी ने फायरिंग की और गोली दुल्हन के पैर में जा लगी. गोली लगते ही दुल्हन स्टेज पर गिर गई. उसे तुरंत अस्पताल दाखिल कराया गया और अस्पताल से लौटकर जख्मी हालत में उसी रात दुल्हन ने शादी रचाई.
ये मामला पूर्वी दिल्ली का है, शकरपुर के शिव मंदिर धाम में मंडावली में रहने वाली पूजा की शादी, गीता कॉलोनी के फूल कारोबारी भरत से हो रही थी. शादी में दुल्हा-दुल्हन का जयमाला की रस्म चल रही थी, इतने में दुल्हन के पैर में गोली आकर लगी और वो वहीं गिर पड़ी.
अस्पताल से लौटकर पूरी की शादी
शादी में अफरा-तफरी मचने के बाद दुल्हन को अस्पताल पहुंचाया गया, दुल्हन ने इसी बीच कहा कि वो आज रात ही ये शादी पूरी करेगी. हालांकि डॉक्टर्स ने दुल्हन का डिस्चार्ज करने मना किया लेकिन पूजा नहीं मानी और मंदिर जाकर लड़खड़ाती हुई हालत में शादी की बची हुई रस्में पूरी की.
पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने इस पर हर्ष फायरिंग की आशंका जाहिर की लेकिन दुल्हे पक्ष के किसी व्यक्ति ने बताया कि ये गोली जानबूझकर चलाई गई थी. फिलहाल, आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस गोली की तलाश कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके और पता लगाया जा सके कि ये हर्ष फायरिंग थी या जानबूझकर दुल्हा-दुल्हन पर फायरिंग की गई थी.