Birthday special- ताश की बाजी जीतने पर जावेद अख्तर को 17 साल की लड़की से करनी पड़ी थी शादी

हिन्दी सिनेमा जगत को कई शानदार फिल्मों और गीतों से परिपूर्ण करने वाले महान लेखक और कवि जावेद अख्तर आज 17 जनवरी को अपना 74 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जावेद अख्तर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां शब्दों के साथ खेला जाता है यानि इनके पिता जान निसार अख्तर एक फेमस गीतकार थे और इनकी माता सैफिया अख्तक गायिका-लेखिका थी.

जावेद के बचपन का नाम जादू था

जावेद का बचपन का नाम जादू था, एक इंटरव्यू में जावेद ने बताया था कि इनके लेखनी बचपन से ही बहुत अच्छी थी, जिसके कारण जावेद अपने स्कूल में लव लेटर लिखने का कारण फेमस थे. ऐसे ही कुछ खास किस्सों में से आज जावेद अख्तर के जन्मदिन पर हम आपको इनकी लव स्टोरी का एक खास किस्सा बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या भारत की शूटिंग के बाद कपिल के साथ काम करते नजर आएंगे सुनील ग्रोवर?

अपने संघर्ष के दिनों में एक बार फिल्म सरहदी लुटेरा की शूटिंग के दौरान जावेद की मुलाकात सलीम खान से हुई. जहां जावेद केफी आजमी के लिए काम करते थे, वहीं सलीम लेखक अबरार अलवी के लिए काम करते थे. कैफी और अलवी के साथ ही सलीम-जावेद की भी कुछ दिनों बाद दोस्ती हो गई. फिल्म ‘सीता और गीता’ के दौरान जावेद की मुलाकात हनी ईरानी से हुई, उस पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे के दिल में बस गए.

जावेद ने रखा था शादी का प्रस्ताव

खुद हनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार जावेद ताश खेलते हुए हार रहे थे, लेकिन जब मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारे लिए कार्ड निकालती हूं तो उन्होंने कहा अगर पत्ता सही निकला तो में तुमसे शादी कर लूंगा. जब पत्ता अच्छा निकल आया तो उन्होंने हनी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.हनी, जावेद से 10 साल छोटी थी और महज 17 साल की थी.

ये भी पढ़ें- इस बार जेटली की पोटली में क्या…अंतरिम बजट या पूर्णकालिक बजट?

बता दें कि इनकी शादी की बात करने हनी के घर खुद सलीम गए थे. लेकिन हनी की मां ने कहा कि ठीक है करने दो इन्हें शादी ,जब दर-दर की ठोकरें मिली तो खुद ही हनी वापस आ जाएगी. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि दोनों ने शादी के बाद काफी संघर्ष भरी जिंदगी गुजारी और दोनों के दो बच्चे हुए जोया और फरहान.

जावेद के लिए लकी साबित हुई हनी

हनी, जावेद के लिए लकी साबित हुई और धीरे-धीरे जावेद और हनी की जिंदगी ट्रैक पर लौट आई लेकिन कुछ समय के बाद जावेद का दिल कैफ आजमी की बेटी शबाना आजमी पर आ गया, इसके कारण जावेद और हनी के बीच काफी झगड़े रहने लगे. 1984 में जावेद ने शबाना आजमी से शादी कर ली.

 

Previous articleइस बार जेटली की पोटली में क्या…अंतरिम बजट या पूर्णकालिक बजट?
Next articleCISF के हेड कांस्टेबल के 429 पदों पर हो रही है भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया