दिल्ली HC में बृजभूषण सिंह के कुक ने दाखिल की याचिका, पहलवानों के विरुद्ध की मामला दर्ज करने की मांग

Delhi High Court: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh)और महासंघ के कोचों के विरुद्ध हाल ही में विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के विरुद्ध दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।मालूम हो कि ये अर्जी WFI के मुखिया बृजभूषण सिंह के कुक ने दायर की है।

अर्जी में आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शनकारियों में शामिल पहलवानों ने न्याय का उपहास बनाकर यौन शोषण कानूनों का पूरी तरह से दुरूपयोग किया है। अगर किसी एथलीट का यौन शोषण हुआ है, तो उसे पुलिस और कोर्ट आदि के जरिए कानून के मुताबिक काम करना चाहिए।

अर्जी में  रेसलर विनेश फोगट, बजरंग पुनिया आदि समेत पहलवानों के विरुद्ध  WFI चीफ को इस्तीफा देने के लिए जबरन दवाब के तहत कथित रूप से कानून की प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल  करने के लिए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

अधिवक्ता शारिकसंत प्रसाद ने याचिका दाखिल करने के बाद कहा कि इस केस में याचिकाकर्ता विक्की है, जो भाजपा  सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक आवास 21, अशोक रोड में रहता है और उनके कुक के रूप में काम कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles