Gujarat गुजरात में बीएसएफ जवान हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, बेटी की अश्लील फोटो वायरल होने पर कर रहा था प्रोटेस्ट

Gujarat गुजरात में बीएसएफ जवान हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, बेटी की अश्लील फोटो वायरल होने पर कर रहा था प्रोटेस्ट

Gujarat: गुजरात के खेडा जनपद के नडियाद इलाके से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटी के अश्लील फोटो वायरल करने के विरोध पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस केस में सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है.

दोनों के बीच था प्रेम संबंध 

सुत्रों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान मेलजीभाई वाघेला पिछले शनिवार को सोशल मीडिया पर बेटी की अश्लील वीडियो/फोटो पोस्ट करने वाले युवक के घर पर गए थे, जहां उसके परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

खबरों के मुताबिक, बीएसएफ जवान की बेटी और वीडियो वायरल करने वाला युवक एक ही स्कूल में पढ़ते है. दोनों के बीच प्रेम संबंध था. दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद युवक ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद बीएसएफ जवान अपने परिवार के साथ युवक के परिजनों से बातचीत करने उसके घर गए थे.

पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार 

वहीं, इस केस पर सीनियर पुलिस अफसर वी. आर वाजपेयी ने बताया कि पुलिस (Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Previous articleKerala CM Meets PM Modi: केरल CM पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई बातचीत
Next articleUP Nikay Chunav: हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, बिना ओबीसी आरक्षण के होगा निकाय चुनाव