Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरमनी में लिया हिस्सा, बजट छपाई की औपचारिक शुरुआत की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 से पूर्व वित्त मंत्रालय में आयोजित ‘हलवा समारोह’ में हिस्सा लिया। केंद्रीय बजट 2023-24 से संबंधित कागजातों  की छपाई के आरंभ को चिह्नित करने के लिए  ‘हलवा समारोह’ आयोजित किया जाता है। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, वित्त मंत्रालय के सीनियर अफसर मौजूद थे।

मीठी शुरुआत के तौर पर हलवा समारोह एक परंपरागत बजट पेश करने से पूर्व का आयोजन है, जिसे बजट की छपाई से पहले मनाया जाता रहा है। कहा जाता है काफी  समय तक चलने वाली बजट बनाने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मीठा खाकर बजट की छपाई को औपचारिक रूप से आरंभ किया जाता है। यह समारोह वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है, जहां एक स्पेशल प्रिंटिंग प्रेस है।

कहते हैं कि पार्लियामेंट में बजट प्रस्तुत करने से पहले लगभग 10 दिनों तक बजट से संबंधित वित्त मंत्रालय के अफसर और कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं। जहां पूरी गोपनीयता रखी जाती है। दावों के अनुसार मंत्रालय के अफसरों और कर्मचारियों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो की चौबीसों घंटे नजर रहती है, उन्हें प्रियजनों से संपर्क करने की भी इजाजत नहीं होती। यहां तक की उन्हें फोन करने की भी अनुमति नहीं होती है। CCTV का एक मजबूत नेटवर्क और जैमर उन्हें बाहरी संपर्क से इतर रखता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles