बुलंदशहर हिंसा: बीजेपी विधायक बोले, दारोगा ने खुद मार ली थी गोली

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में बीते तीन दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया है.

लेकिन उसके बाद अब भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने चौंकाने वाला दावा किया है.

नमाज के बहाने संघ की शाखाओं पर हमलावर हुई कांग्रेस

विधायक का दावा

विधायक का कहना है कि, इंस्पेक्टर सुबोध ने खुद को गोली मारी थी. उन्होंने दावा किया है कि जब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह भीड़ में घिर गए थे तो अपने बचाव में उन्होंने अपने कंधे से गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गलती से गोली उनके सिर में जा लगी. जिससे उनकी मौत हो गई.

ये था पूरा मामला

थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव के जंगल में रविवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर लगभग 25 से 30 गोवंश काट डाले थे, जिसके बाद ये बात पता चलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया.

संसद में चल रही थी बहस, उधर पति ने व्हाट्सप्प पर दिया पत्नी को 3 तलाक

जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी.

एसएचओ और एक राहगीर की हुई थी मौत

वहीं सूचना मिलते ही एसडीएम अविनाश कुमार मौर्य और सीओ एसपी शर्मा पहुंचे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस के कई वाहन फूंक दिए गए और चिंगरावठी पुलिस चौकी में आग लगा दी, जिसमें एसएचओ सुबोध कुमार और एक राहगीर की मौत हो गई.

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

विधायक देवेंद्र सिंह लोधी इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने हिंसा के बाद कहा था कि हिंसा भड़काने में गांव वालों का कोई हाथ नहीं था. वह तो सिर्फ शिकायत लेकर थाने गए थे. पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया. हिंसा भड़कने पर इंस्पेक्टर सुबोध ने लोगों पर गोली चला दी. इस मामले में प्रशासन ने लापरवाही बरती है.
Previous articleनमाज के बहाने संघ की शाखाओं पर हमलावर हुई कांग्रेस
Next articleअपना दल ने बीजेपी से मांगी 5 लोकसभा की सीटें, क्या झुकेगी बीजेपी