LIVE UPDATE बुलंदशहरः कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक
बुलंदशहर: बुलंदशहर की चिंगरावठी चौकी में हुए हिंसक उपद्रव को के बाद सीएम योगी ने पूरे मामले को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें डीजीपी मुख्यसचिव समेत दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे।
LIVE UPDATE
बुलंदशहर मामले में एनएचआरसी ने राज्य सरकार को नोटिस भेज कर मामले की रिपोर्ट मांगी है।
सीएम के बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला, जिले के दूसरे अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
सीएम ले सकते हैं बड़ा फैसला, अधिकारियों में हड़कंप, बुलंदशहर कांड के बाद कई अधिकारियों के लिए मुश्किल बढ़ी
बुलंदशहर कांड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, अपने आवास पर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
बैठक में डीजीपी, मुख्य सचिव, गृहसचिव समेत दूसरे अधिकारी रहेंगे मौजूद
डीजीपी ने बुलंदशहर को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों से बात की।
नोएडा, एटा के बाद मथुरा के पुलिस कर्मियों ने दिखाया बड़ा दिल, एक दिन की सैलरी देकर करेंगे सुबोध के परिवार की सहायता
एसपी बबलू कुमार ने जिले के पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से की मदद की अपील
मेरे भाई ने नहीं, सुबोध ने खुद को मारी गोलीः योगेश की बहन
लखनऊ में एडीजी लॉ एंड ऑडर आलोक कुमार ने कहा कि मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें एक गोकशी की है, दूसरी सुबोध कुमार सिंह की हत्या की।
एडीजी ने आरोपी के दल का बताने से किया इंकार, बोले मैं किसी संगठन का नाम नहीं लूंगा
शहीद पुलिसकर्मी सुबोध सिंह की बहन ने कहा कि मेरा भाई अखलाक मामले की जांच कर रहा था और यही कारण है कि वो मारे गए. पुलिस ने मिलकर मेरे भाई को साजिश करके मरवाया है.
सुबोध हत्याकांड में गिरफ्तार बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को आज राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई.
बजंरग दल के कार्यकर्ता पर आरोप है कि वो लोगों को भड़का रहा था.
पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार और 75 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बजंरग दल के कार्यकर्ता योगेश राज समेत 3 लोग गिरफ्तार.
बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की 6 टीम 22 जगहों पर कर रही है छापेमारी.
जांच एडीजी इंटेलीजेंस को सौंपी
योगी सरकार ने इस मामले की जांच एडीजी इंटेलीजेंस को सौंपी है, जो कि 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे. साथ ही मेरठ रेंज के महानिरीक्षक की अध्यक्षता में एक एसाईटी का भी गठन किया गया है. वहीं इस पूरे मामले पर सीएम ने दुख जताया है. साथ ही हिंसा में शहीद हुए सुबोध कमुार को 50 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
ये है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव के जंगल में रविवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर लगभग 25 से 30 गोवंश काट डाले थे, जिसके बाद ये बात पता चलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. वहीं गुस्साए लोगों ने घटनास्थल से कथित तौर पर काटे गए गोवंश के अवशेषों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा और सोमवार सुबह चिंगरावठी पुलिस चौकी पहुंचे.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं सूचना मिलते ही एसडीएम अविनाश कुमार मौर्य और सीओ एसपी शर्मा पहुंचे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस के कई वाहन फूंक दिए गए और चिंगरावठी पुलिस चौकी में आग लगा दी, जिसमें एसएचओ सुबोध कुमार और एक राहगीर की मौत हो गई.