उत्तराखंड: गहरे गड्ढे में बस गिरने से 12 लोगों की मौत, 13 घायल

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब डामटा में एक बस गहरे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि दुर्घटना के वक्त निजी बस जिले के जानकीचट्टी क्षेत्र से विकासनगर जा रही थी, लेकिन तभी डामटा के पास बस अनियंत्रित हो गई और 150 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई.

आशीष चौहान ने बताया कि 12 लोगों में से 10 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के झाड़ियों में फंसे होने की भी आशंका है, जिसके लिए तलाश और बचाव अभियान चलाया गया.

वहीं उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 4 व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए देहरादून हेलीकॉप्टर से भेजा गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. साथ ही सीएम रावत ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए.

Previous articleनोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सुंदर भाटी गैंग का शॉर्प शूटर अरेस्ट
Next articleअमृतसर ब्लास्ट पर आप नेता फूलका का विवादित बयान, आर्मी चीफ ने कराया हो धमाका