जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे, यूपी में शुरू हुआ ये अभियान

नोएडा पुलिस ने ऐसे वाहनों की धरपकड़ शुरु कर दी है, जिनकी नंबर प्लेट पर जाति लिखी होती है. दरअसल, पुलिस ने अब तक ऐसे 9 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें जाटव, गुर्जर लिखा है. नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पूरे एनसीआर में ऐसे कई वाहन हैं जिनकी नंबर प्लेट या शीशे पर जाट, जाटव, गुर्जर आदि जाति लिखी होती हैं. ग्रामीण और शहर दोनों ही इलाकों में पुलिस ऐसे वाहनों की तलाश कर कार्रवाई कर रही है, जिनमें इस तरह की जातियां लिखी होती हैं.

यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी और ट्विटर हैंडल सर्विस देखने वाले राहुल श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में जाटव और गुर्जर लिखे वाहनों की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि’जात पे न पात पे, चालान मिलेगा हाथ पे.’

इसलिए एक्शन में नोएडा पुलिस

जिन लोगों की गाड़ियों पर जातियां लिखी होती हैं वो गाड़ी मालिक अपनी जाति उप नाम लिखवाकर अपनी हलक साबित करना चाहते हैं. साथ ही सड़क पर किसी भी तरह का वाद-विवाद होने पर भी ऐसे वाहन मालिक खुद को लोकल और अमुक जाति का बताकर लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. यूपी पुलिस को इस तरह की कई शिकायतें मिली, जिसके बाद ऐसे वाहनों के खिलाफ यूपी पुलिस ने अभियान चलाने का फैसला किया है.

 

Previous article‘मैं न होता तो अखिलेश की शादी डिंपल से न होती’
Next articleदलितों के चावल से “सियासी खिचड़ी” बनाएगी बीजेपी, गिनीज बुक में कराएगी दर्ज