CBI घूसखोरी मामला: आलोक वर्मा ने सरकार को लिखा पत्र, राकेश अस्थाना हो सकते हैं सस्पेंड

CBI bribe case: Alok Verma wrote letter to the government, Rakesh Asthana may be suspended

नई दिल्ली: सीबीआई में हुए घूस कांड को लेकर सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने सरकार को एक पत्र लिखा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आलोक वर्मा ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के निलंबन के लिए सरकार को एक पत्र लिखा है. सरकार को भेजे गए पत्र में अस्थाना के सस्पेंशन की बात कहते हुए उन्हें नैतिक पतन का एक स्त्रोत बताया गया था.

दोनों अफसरों के बीच बढ़ते कलह को देखते हुए पीएमओ की तरफ से दोनों ही अफसरों को समन जारी हुआ. वहीं समन जारी होने के बाद सोमवार को आलोक वर्मा नरेंद्र मोदी से मिले. हालांकि, पीएमओं की बैठक में सीबीआई में चल रहे विवाद को खत्म करने की बात नहीं बन सकी.

यह भी पढ़े: अमृतसर ट्रेन हादसा: दशहरा आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू का वीडियो आया सामने, खुद को बताया निर्दोष

गौरतलब, है कि सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थानाके खिलाफ 2 करोड़ रुपये कथित घूल लेने के मामले में केस दर्ज किया है. वहीं आलोक वर्मा ने जो सरकार को पत्र लिखा है, इसके बारे में सीबीआई ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Previous articleलोगों के लिए सर्दियों में मुफ्त कर दें दिल्ली मेट्रो की यात्रा :पर्यावरणविद्
Next articleउत्तराखंड: महत्वाकांक्षी चारधाम परियोजना पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, अगली सुनवाई 15 नवंबर को