केंद्र ने Zydus Cadila vaccine की 1 करोड़ खुराक खरीदने का ऑर्डर दिया।
केंद्र सरकार ने Zydus Cadila कंपनी के वैक्सीन ‘ ZyCoV- D ‘ की 1 करोड़ डोज खरीदने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही Zydus Cadila की 3 डोज टीका इस माह से टीकाकरण अभियान में शामिल हो जाएगी। ZyCoV- D वैक्सीन को भारत के औषधि नियामक ने 12 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में सरकार के साथ काफी लंबे वक्त से चल रही अपनी बातचीत के पश्चात अपने कोविड-19 टीके के दाम घटा दिये थे। Zydus Cadilaने अपनी वैक्सीन के दाम घटाकर 265 रूपय प्रति खुराक कर दिया था।
सुई मुक्त इस वैक्सीन की हर डोज देने के लिए 93 रुपये की कीमत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी, जिससे इस वैक्सीन का मूल्य 358 रुपये प्रति डोज हो जाएंगी वहीं इस वैक्सीन की तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा। यह वैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी है।