साध्वी निरंजन ज्योति बनेंगी अखाड़े की महामंडलेश्वर, पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री को मिलेगी यह उपाधि
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को आज 14 जनवरी को प्रयागराज कुम्भ मेले में निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा. साध्वी निरंजन ज्योति मोदी सरकार में मंत्री और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सांसद हैं. यह पहली बार होगा जब किसी केंद्रीय मंत्री को अखाड़े की ओर से महामंडलेश्वर की पदवी दी जा रही है.
प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि साध्वी निरंजन ज्योति को चादर ओढ़ाकर महामंडलेश्वर की पदवी मिलेगी. इस दौरान उनका पट्टाभिषेक भी किया जाएगा. बता दें कि कुंभ मेले में साधु संतों को महामंडलेश्वर, महंत, श्री महंत बनाये जाने की परम्परा रही है. इसके साथ ही अखाड़े कुम्भ में नागा साधु भी बनाते हैं.
16वीं महिला महामंडलेशवर होगी साध्वी निरंजन ज्योति
गौर हो कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अखाड़े की 16वीं महिला महामंडेलश्वर होंगी. हालांकि इस पदवी के लिए कई संतों के आवेदन आए थे लेकिन योग्यता के आधार पर साध्वी निरंजन ज्योति को को चुना गया है.
निरंजनी अखाड़े के श्री महंत और अखिल भारतीय अखाड़े के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंभ मेले क्षेत्र में निरंजनी अखाड़े की छावनी में सभी 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर की मौजूदगी में साध्वी निरंजन ज्योति का पट्टाभिषेक किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें महामंडलेश्वर की पदवी निरंजनी अखाड़े की ओर से दी जाएगी.
अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के मुताबिक, साध्वी निरंजन ज्योति पहले साध्वी हैं और बाद में केन्द्रीय मंत्री. साध्वी निरंजन ज्योति निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर परमानंद गिरी की शिष्या भी हैं. जिन्हें निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी की मौजूदी में महामंडलेश्वर की पदवी दी जाएगी.