छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

लखनऊ: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों का नौकरी का सपना पूरा होगा. इस भर्ती के माध्यम से 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण

भर्ती में असिस्टेंट टीचर पदों के लिए 5506, टीचर पदों के लिए 5745, लेक्चरर पदों के लिए 3177 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वहीं पे-स्केल के लिए सभी उम्मीदवारों के अलग-अलग लेवल तय किए गए हैं.

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बीएड और टीईटी किया होना आवश्यक है. वहीं इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं.

आयु सीमा

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी आवश्यक है.

आवेदन फीस

भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. आप भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं.

आवदेन करने की आखिरी तारीख

हर पद के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख तय की गई है. इसमें कई पदो के लिए 12 मई तो कई पदों के लिए 26 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

Previous articleउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कई पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन
Next articleहरियाणा लोक सेवा आयोग ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवदेन