चीन: सिल्वर नैनोवायर टेक्नोलॉजी की मदद से बनेंगे स्मार्ट कपड़े

विश्व टेक्नोलॉजी के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है. टेक्नोलॉजी में हो रहे  विकास के चलते अब केवल स्मार्टफोन ही नहीं स्मार्ट कपड़े भी तैयार होने लगे हैं.

वैज्ञानिकों ने इसी कडी में आगे बढ़ते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका निकाला है, जिससे ना केवल आरामदेह कपड़े बनेंगे, बल्कि दूसरे पहने जा सकने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण तैयार करने में मदद करेगा. बता दें कि वैज्ञानिकों ने सिल्वर की बेहद पतली वायर से इस तरीके का इजाद किया है. इससे वैज्ञानिकों को स्मार्ट कपड़े बनाने में मदद मिलेगी. दरअसल ये तरीका नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ पोस्ट्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस इन चाइना के शओधकर्ताओं ने निकाला है. वैज्ञानिकों कि ओर से तलाशी गई ये तकनीक बेहद सस्ती और किफायती है.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार

कैसे हुई ये तकनीक तैयार

इस तकनीक को तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों ने सबसे पहले कपास, नायलॉन और पॉलिस्टर के धागों से रैशें निकालकर सिल्वर नैनोवियर के घोल में डाला ताकि रैशें इस घोल को पूरी तरीके से सोख लें. इसके बाद सिल्वर के नैनोवायरों को वाष्पीकरण-प्रेरित प्रवाह और कोशिका-चलित सेल्फ-असेंबली प्रक्रिया के माध्यम से रेशों पर समान रूप से लेपित किया ताकि प्रवाहकीय फाइबर तैयार किया जा सके. इसके बाद  वैज्ञानिकों ने फाइबर की प्रयोगशाला में जांच की. जिससे वैज्ञानिकों को अच्छे परिणाम हासिल हुए और उनका शोध इस तरीके से सफलतापूर्वक पूरा हुआ.

ये भी पढ़ें- सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, सबने नम आंखों से दी आखिरी विदाई

क्या है इस फाइबर कि खासियत

वैज्ञानिकों का कहना है कि ये फाइबर काफी लचीला और मजबूत है, जो इसकी बहुत बड़ी खासियत है. और इसी खासियत से ये फाइबर काफी उपयोगी साबित होगा. और इस तरीके से वैज्ञानिकों ने कम लागत में ज्यादा किफायती स्मार्ट फैब्रिक तैयार किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles