देश के लोगों को पसंद आ रहीं इस चाइनीज कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें, अब 3 SUV लॉन्च की है तैयारी

देश के लोगों को पसंद आ रहीं इस चाइनीज कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें, अब 3 SUV लॉन्च की है तैयारी

भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक और विदेशी कंपनी धांसू एंट्री करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस कंपनी की ईवी कारें भारत में हर जगह देखने को मिलेंगी.

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने वाली यह चाइनीज कंपनी जल्द ही भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार पर अपना कब्जा करने जा रही है. इसी क्रम में यह अपनी तीन एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

इस कंपनी का नाम BYD है. यह एक चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है. यह कंपनी दुनियाभर में सबसे ज्यादा ईवी कारों की बिक्री करने वाली कंपनी है.

BYD अभी इंडिया में अपनी मोस्ट अवेटेड कार BYD सील को लॉन्च कर चुकी है. यह कार भारतीयों को खूब पसंद भी आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी भारत में BYD Tang, Seal U और Sea Lion को लॉन्च कर सकती है. इन 3 इंपोर्टेड कारों को भारत में लॉन्च करने की अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट कंपनी की ओर से नहीं किया गया है.

एक न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार यह चीनी कार निर्माता कंपनी अगले 3 साल में भारतीय ईवी कार मार्केट के 85 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा करने की प्लानिंग में है. अभी इस सेगमेंट में भारतीय कंपनी टाटा का दबदबा है. भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कार को असेंबल करने के लिए सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी ही लगता है. वहीं, ICE इंजन वाली कारों पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत है. वहीं, बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहक भी इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

इस चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD को भारतीय द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है. अभी हाल में ही लॉन्च हुई BYD SEAL की 200 यूनिट की बुकिंग भारतीयों ने 24 घंटे के अंदर कर दी थी. इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 53 लाख रुपये है. इसकी बुकिंग 1.25 लाख से शुरू हो रही है. यह इस कंपनी की भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक कार है. इसके पहले भी BYD भारत में E6 MPV और Atto 3 एसयूवी को लॉन्च कर चुकी है.

Previous articleदवा के पैकेट पर है लाल पट्टी तो हो जाएं सावधान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
Next articleतेलंगाना के CM स्टूल पर, दलित डिप्टी सीएम जमीन पर, वीडियो पर मचा बवाल