कम कीमत में चाहिए सनरूफ वाली कार तो ये हैं टॉप 5 ऑप्शन्स

कम कीमत में चाहिए सनरूफ वाली कार तो ये हैं टॉप 5 ऑप्शन्स

एक समय था जब कार में सनरूफ होना महंगी गाड़ी की निशानी होती थीं. लेकिन अब किफायती SUVs आ गई हैं जिनमें सनरूफ फीचर दिया गया है. जिन गाड़ियों में सनरूफ होता है उनका वेंटिलेशन भी अच्छा हो जाता है. अगर आप भी सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां 5 ऐसी SUVs के बारे में बता रहे हैं जो सनरूफ के साथ आती हैँ.

1. Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा सनरूफ के साथ सबसे अच्छी एसयूवी में से एक है, जो दमदार इंजन से लैस है. पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में 1.5L MPi, 1.4L टर्बो GDi और 1.5L U2 CRDi. 113 बीएचपी से 158 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर और 253 एनएम तक टॉर्क के साथ, यह अच्छा विकल्प है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6 और 7 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक (DCT, CVT और TC) शामिल हैं. पेट्रोल में 17 किमी/लीटर और डीजल में 21 किमी/लीटर है. इसका बूट स्पेस 433L है. कूल्ड सीट और केबिन एयर प्यूरीफायर से लेकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम तक, हुंडई क्रेटा ऑल-राउंडर है. इसका एक्स-शोरूम प्राइस 10.87 लाख से शुरू होता है.

2. Tata Nexon
नेक्सॉन एक बोल्ड और मस्कुलर एक्सटीरियर है. इसमें जी-एनसीएपी से 5-स्टार सिक्योरिटी रेटिंग दी गई है. भारत में, नेक्सॉन दो वेरिएंट में आती है: पेट्रोल और डीजल. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 118.35 बीएचपी और 170 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प है. दूसरी ओर, डीजल वेरिएंट में 1.5L रेवोटॉर्क टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 85 bhp और 190 Nm का टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है. इसमें 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) 7.60 लाख से शुरू होती है.

3. Kia Sonet
किया सोनेट एक बढ़िया एसयूवी है, जो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट में आती है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 172 एनएम प्रॉड्यूस करता है. जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क प्रदान करता है. सीएनजी वेरिएंट में 82 बीएचपी और 122 एनएम टॉर्क वाला 1.2 लीटर इंजन है. मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के साथ, सोनेट एक स्टाइलिश और फीचर-पैक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) 11.30 लाख से शुरू होती है.

4. MG Hector
एमजी हेक्टर सनरूफ के साथ आने वाली यह दमदार एसयूवी है, जिसमें एक दमदार इंजन लाइनअप है. इसका पेट्रोल वर्जन 5000 आरपीएम पर 143 एचपी प्रदान करता है, जबकि डीजल वर्जन 2750 आरपीएम पर 167.67 एचपी प्रदान करता है. पेट्रोल के लिए मैक्सिमम टॉर्क 1600-3600 आरपीएम पर 250 एनएम और डीजल के लिए 1750-2500 आरपीएम पर 350 एनएम है. 1451 सीसी टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड पेट्रोल या 1956 सीसी टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड डीजल इंजन से लैस है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 8 स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें 587 लीटर बूट स्पेस दिया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) 15 लाख से शुरू होती है.

5. Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar पैनोरमिक सनरूफ के साथ बेहतरीन एसयूवी में से एक है. इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 152 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 190 एनएम मैक्सिमम टॉर्क प्रदान करता है. यह 1.5 लीटर इंजन प्रदान करता है जो 115 bhp मैक्सिमम पावर और 240 Nm मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है. 2024 अल्कजार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 160 बीएचपी और 253 एनएम टॉर्क के साथ आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.30 लाख से शुरू होती है.

Previous articleराहुल गांधी खड़े हैं अरविंद केजरीवाल के पक्ष में, लेकिन कांग्रेस के ही कई नेता अरविंद केजरीवाल पर साध रहे निशाना
Next article5 लाख का 10 लाख बना रही भारतीय डॉक की ये स्कीम!