इस जीत के बाद अब क्रिस गेल को मिलेंगे करोड़ों रूपये
क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल एक ऐसा नाम है, जिनको अपरने गगनचुंबी छक्कों से गेंदबाजों के होश उड़ाने के लिए जाना जाता है. गेल ने अब तक अपनी टीम वेस्टइंडीज के लिए जितने भी मैच खेले हैं. उसमें से उनकी टीम को ज्यादातर मैचों में लगभग जीत मिली है. वहीं अब क्रिस गेल को एक ऐसी जीत मिली है, जिसमें उन्हें करोड़ों रुपये मिलेंगे.
मिलेंगे 2,10,70,500 रुपये
दरअसल, क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ 3 लाख डॉलर का मानहानि का केस जीत लिया है, जिसके बाद अब उन्हें 2,10,70,500 रुपये मिलेंगे. इस केस में दावा किया गया था कि एक मालिश करने वाली को गेल ने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था. ये आरोप 2016 में फेयरफैक्स मीडिया ने सिलसिलेवार लेखों में लगाया था.
गेल पर सिडनी मार्निंग हेरल्ड और द ऐज के प्रकाशक फेयरफैक्स मीडिया ने अपनी कई खबरों में आरोप लगाया था कि वो एक महिला मसाज थेरेपिस्ट के सामने नंगे हो गए थे, लेकिन न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के मामले को गेल के पक्ष में सुनाया.