CISF यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में वैकेंसी निकाली गई है. ये भर्तियां हेड कांस्टेबल के 429 पदों के लिए निकाली गई हैं. जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.
अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो 21 जनवरी से 20 फरवरी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि 4 अलग-अलग स्तरों पर आवदेकों की योग्यता जांच की जाएगी और अंतिम रुप से चयनित स्तर 4 पे मैट्रक्सि पर 25,500 से 81,100 प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Birthday special- ताश की बाजी जीतने पर जावेद अख्तर को 17 साल की लड़की से करनी पड़ी थी शादी
खास बात है कि जो भी आवदेक इन पदों पर बहाल होंगे उन्हें पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाएगा. यह पेंशन कंट्रीब्यूट्री पेंशन स्कीम के तहत दिया जाएगा जो कि केन्द्र सरकार के सभी नए कर्मचारियों को मिलता है.
नौकरी की पूरी जानकारी
हेड कॉन्सटबेल
पदों की संख्या- 328
महिलाओं के लिए- 37
एलडीसीई- 64
योग्यता- आवदेकर्ता मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदक कर्ता की उम्र 20 फरवरी, 2019 तक 18-25 साल के बीच होने चाहिए लेकिन आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
ये भी पढ़ें- दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत की 49 यूनिवर्सिटीज शामिल
चार लेवल पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
1) फिजिकल टेस्ट
2) लिखित परीक्षा
3) स्किल टेस्ट (टाइपिंग)
4) डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
आवेदन फीस- पुरुष उम्मीदवार, अगर वो जनरल या ओबीसी वर्ग से आते हैं तो आवेदन शुल्क 100 रुपए देना होगी. वहीं, एससी, एसटी, महिलाएं या फिर एक्स सर्विस मैन के लिए निशुल्क होगा.