दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत की 49 यूनिवर्सिटीज शामिल

हाल ही में लंदन की ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ की फेमस ‘इंमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ को जारी किया गया है. जिसमें दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में भारत की 49 यूनिवर्सिटीज का नाम भी शामिल है. बता दें कि 40 में 25 यूनिवर्सिटीज का नाम टॉप 200 में दर्ज हुआ है.

1)  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस- पिछले साल ये यूनिवर्सिटी 13 वें स्थान पर थी. हालांकि इस बार एक पायदान खिसकर 14वें स्थान पर है. ये यूनिवर्सिटी भारत की ओर से पहले स्थान पर रही.

2)  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- देश की 7 आईआईटी ने टॉप 100 में जगह बनाई है जिसमें-

2.1- आईआईटी बॉम्बे- 27वें पायदान पर

2.2- आईआईटी रुड़की- 35वें स्थान पर

2.3- आईआईटी कानपुर- 46वें स्थान पर

2.4- आईआईटी खड़गपुर- 55वें स्थान पर

2.5- आईआईटी इंदौर – 61वें स्थान पर

2.6- आईआईटी दिल्ली- 66वें स्थान पर

2.7- आईआईटी मद्रास- 75वें स्थान पर

ये भी पढ़ें- क्या आपने इस्तेमाल किया whatsapp का ये जबरदस्त फीचर, जहां खुद से टाइप हो जाते हैं मैसेज

3) JSSATEN: जेएसएसएस अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च ने 64वां रैंक हासिल किया है.

4) सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी- ये विश्वविद्यालय 93वें स्थान पर हैं.

5) इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च- ये संस्थान 109वें स्थान है और तेजपुर यूनिवर्सिटी 116वें स्थान है.

6) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)- डीयू को 127वां रैंक हासिल हुआ है.

7) जादवपुर यूनिवर्सिटी- इस यूनिवर्सिटी को 130वां स्थान मिला है.

आपको बता दें कि इस बाद लिस्ट में चीन ने बाजी मारी है. रैकिंग में सबसे ज्यादा चीन की ही यूनिवर्सिटीज शामिल है. चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी को पहला पायदान मिला. इसके अलावा टॉप-5 में 5 स्थानों पर चीन के संस्थान ही शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- क्या बदली हुई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी ?

Previous articleक्या भारत की शूटिंग के बाद कपिल के साथ काम करते नजर आएंगे सुनील ग्रोवर?
Next articleइस बार जेटली की पोटली में क्या…अंतरिम बजट या पूर्णकालिक बजट?