पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी गुरुवार को अपने तेवर में दिखें। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल कंगाल नहीं है। डायमंड हार्बर पर आयोजित जनसभा में सीएम ममता बैनर्जी ने कहा, ‘बीते पांच साल में वो (नरेंद्र मोदी) राम मंदिर नहीं बना पाए और अब समाज सुधारक ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा बनाने का वादा कर रहे हैं। बंगाल की जनता ने आप से कभी भीख नहीं मांगी। आपके गुण्डे नेता यहां आते हैं और कहते हैं कि बंगाल कंगाल है। मैं यहां मौजूद जनता से पूछती हूं कि क्या बंगाल कंगाल है। क्या बंगाली कंगाल हैं।’
#WATCH WB CM Mamata Banerjee at Diamond Harbour: In last 5 years you (PM) couldn't make a Ram Temple and you want to make Vidyasagar's statue? People of Bengal won't beg before you. Your goonda neta came here & said 'Bangal kangal hai'. Are Bengalis kangal? Are Bengalis kangal? pic.twitter.com/mHSmBFWQLw
— ANI (@ANI) May 16, 2019
एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल में टूटी ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा दोबारा खड़ी करेंगे। इसी पर ममता ने यह तंज कसा है।
इतना ही नहीं, ममता बैनर्जी अपनी सभा के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की पूरी राजनीति झूठी है। उनके पीछे आरएसएस की ताकत है। वो देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना चाहते हैं, लेकिन वह यह होने नहीं देंगी।