आगबबूला ममता बैनर्जी ने कहा, बंगाल नहीं है कंगाल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी गुरुवार को अपने तेवर में दिखें। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल कंगाल नहीं है। डायमंड हार्बर पर आयोजित जनसभा में सीएम ममता बैनर्जी ने कहा, ‘बीते पांच साल में वो (नरेंद्र मोदी) राम मंदिर नहीं बना पाए और अब समाज सुधारक ईश्‍वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा बनाने का वादा कर रहे हैं। बंगाल की जनता ने आप से कभी भीख नहीं मांगी। आपके गुण्‍डे नेता यहां आते हैं और कहते हैं कि बंगाल कंगाल है। मैं यहां मौजूद जनता से पूछती हूं कि क्या बंगाल कंगाल है। क्या बंगाली कंगाल हैं।’

एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो बंगाल में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल में टूटी ईश्‍वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा दोबारा खड़ी करेंगे। इसी पर ममता ने यह तंज कसा है।

इतना ही नहीं, ममता बैनर्जी अपनी सभा के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की पूरी राजनीति झूठी है। उनके पीछे आरएसएस की ताकत है। वो देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना चाहते हैं, लेकिन वह यह होने नहीं देंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles