CM Nitish Kumar: तेजस्वी यादव की Z+ सिक्योर्टी पर मचा घमासान, CM बोले-क्यों नहीं मिलना चाहिए, आखिर वो उपमुख्यमंत्री है

CM Nitish Kumar: तेजस्वी यादव की Z+ सिक्योर्टी पर मचा घमासान, CM बोले-क्यों नहीं मिलना चाहिए, आखिर वो उपमुख्यमंत्री है
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम  बनते ही तेजस्वी यादव की गृह विभाग ने सुरक्षा कड़ी कर दी  है. तेजस्‍वी यादव को Z+ की सिक्योर्टी दी गई है और उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मुहैया कराई है. इसके पूर्व उन्‍हें वाई प्लस की सिक्योर्टी दी गई थी. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम   और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने “बिहार में 12 वर्ष तक डिप्टी सीएम  रहा लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की आवश्कता महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा की मामूली सुरक्षा के बीच मैंने एक, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे वक्त तक लोगों की सेवा की. जिनका राजपाट आते ही जनता डर जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सिक्योर्टी बढ़ायी जा रही.”

मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी को दिया उत्तर 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब भाजपा द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जेड + सुरक्षा मुहैया पर प्रश्न खड़ा किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसका विरोध क्यों करना चाहिए? तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हैं और उसे क्यों नहीं मिलनी चाहिए सुरक्षा? नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के प्रश्न पर कहा कि वे बकवास बोलते हैं, यह सब बेकार है
Previous articlePawan Verma quits: TMC को बड़ा झटका, उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Next articleइस महीने महिंद्रा दे रहा है अपनी कारों पर जबरजस्त छूट,जाने पूरी डिटेल