योगी ही नहीं इन मुख्यमंत्रियों ने भी बदले हैं शहरों के नाम, हाथरस का इतिहास सबसे खास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के सियासी फायदे के लिए कई शहरों के नाम बदल दिए हैं. हालांकि, नाम बदलने को लेकर उनका समर्थन करने वालों की तादाद भी अच्छी खासी है.

वहीं योगी नाम बदलने वाले उत्तर प्रदेश के पहले सीएम नहीं हैं. बल्कि, उनसे पहले कई सीएम ऐसा कर चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के शहर हाथरस का इतिहास तो बड़ा ही दिलचस्प रहा है.

यहां भी पढ़े: भाजपा की वो बैठक जिसमें मोदी के खिलाफ खड़े थे अटल

मायावती-अखिलेश ने भी बदले नाम

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान कई शहरों के नाम बदले, जिनमें महामाया नगर, काशीराम नगर,प्रबुद्धनगर, पंचशील नगर, भीमनगर, ज्योतिबाफूले नगर, रमाबाई नगर और शाहूजी महाराज नगर शामिल हैं, लेकिन जब सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 2012 में मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कई फैसले नए लिए और मायावती द्वारा लिए गए कई पुराने फैसलों को बदल दिया. जिनमें शाहरों का नाम बदलना भी शामिल है.

अखिलेश ने महामाया नगर का नाम बदलकर हाथरस, काशीराम नगर का कासगंज, प्रबुद्धनगर का नाम शामली, पंचशील नगर का नाम हापुड़, भीमनगर का नाम बहजोई, ज्योतिबाफूले नगर का नाम अमरोहा, रमाबाई नगर का नाम कानपुर देहात छत्रपति और शाहूजी महाराज नगर का नाम बदलकर गौरीगंज कर दिया.

यह भी पढ़े:अखिलेश की राहुल को चेतावनी, साइकिल रोकोगे तो हैंडल से हटा दिया जाएगा हाथ

हाथरस का इतिहास सबसे खास

उत्तर प्रदेश में अब तक कई शहरों के नाम बदले गएलेकिन इन सब में सबसे ज्यादा खास रहा है हाथरस. दरअसल,हाथरस का नाम 15 सालों में (1997 से 2012) 6 बार बदला जा चुका है. मायावती 1997 में जब दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई तो उन्होंने हाथरस का नाम बदलकर महामायानगर कर दिया. वहीं 1997-98 में कल्याण सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान इसका नाम महामायानगर से बदलकर दोबारा हाथरस कर दिया.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी का चिदंबरम को जवाब, बोले सभी जानते है क्या हुआ था सीताराम केसरी के साथ

मायावती ने 2002 में फिर से हाथरस को महामायानगर कर दिया. वहीं 2006 में मुलायम सिंह ने सत्ता मिलते ही महामायानगर का नाम हाथरस कर दिया. वहीं 2007 में मायावती सीएम बनी और मुलायम सिंह का फैसला बदल दिया. वहीं जब 2012 में अखिलेश सीएम बने तो उन्होंने महामायानगर को फिर से हाथरस कर दिया.
हालांकिमायावती ने फरवरी 2017 में रैली के दौरान ऐलान किया था कि वो अगर सत्ता में आती हैं तो वो हाथरस का नाम बदलकर गौतम बुद्ध की मां महामाया के नाम पर करेंगी. वहीं योगी सरकार ने अब तक हाथरस के नाम को नहीं बदला है. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles